Monday, February 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने 200 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने 200 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित

तिल्दा नेवरा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम रायखेड़ा स्थित रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल) के परिसर में अदाणी फाउंडेशन द्वारा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर सयंत्र के आसपास के ग्राम रायखेड़ा , गैतरा, चिचोली, मुरा, बरतोरी, तुलसी इत्यादि सहित 14 ग्रामों की  महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित थी ,,कार्यक्रम में  समाज एवं ग्रामीण स्तर पर अपने कार्यो द्वारा अपनी पहचान बना रही महिलाओं और अदाणी फाउंडेशन द्वारा सीएसआर विभाग के सहयोगी संस्थाओं, महिला कर्मचारीयों, ऐच्छिक कार्यकर्ताओं, महिला सरपंचो एवं सीएसआर गारमेंट प्रोडक्शन केंद्र से जुड़ी  200 से अधिक आत्मनिर्भर महिलाओं को मुख्य अतिथि छाया वर्मा ,डोमेश्वरी वर्मा –सुमन नायक शैलजा वर्मा ,सभापति, महिला बाल विकास,जनपद तिल्दा,राजू शर्मा – सभापति,कृषि जिला पंचायत, अंकिता वर्मा के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आरईएल केस्टेशन हेड गट्टू रामभव,एचआर हेड भूपेंद्र सिंह बैस, टीसीडी हेड मनिंदर नाथ झा,कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड पृथ्वीराज लाहरी,सेफ्टी हेड गिरीराज उत्तरवार,अदाणी फाउंडेशन से सीएसआर हेड दीपक सिंह,प्रीती प्रजापति, सुश्री दीपाली दास दाऊलाल कोसले, खिलेश्वर महमल्ला तथा अन्य स्टाफ मौजूद थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्रीमती छाया वर्मा ने,”नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर कहा की नारी से ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। समाज में नारी कई रूपों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। अब नारी घर तक ही सीमित नहीं है, अपितु वह आर्थिक रूप से सशक्त होकर समाज में अपनी भागीदारी को भी सुनिश्चित कर रही है।”कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहीं श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि ” आज महिलाएँ हर तरह की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं। जिन्हें राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी मान्यता मिल रही है। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह की सराहना करते हुए इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने उपस्थित सभी बहनों को को भी महिला दिवस की शुभकामनाए दी

आरईएल के स्टेशन हेड श्री गट्टू रामभव ने कहा की अदाणी फाउंडेशन हर वर्ष क्षेत्र की विशिष्ठ अभिभूतियों को सम्मानित करता आया है। भारतीय नारी आज भी एक ओर जहां अपने घर परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का सहज रूप से पालन करती है, तो दूसरी ओर देश और समाज में भी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रही है। इनके जज्बों को मैं सलाम करता हूँ और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप सभी का हृदय से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ।”

इस अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम कासंचालन प्रीती प्रजापति ने किया,, अदाणी फाउंडेशन, रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन तथा अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का परिचालन करता है। जिसके अंतर्गत  महिला एवं बाल विकास की कई गतिविधियां संचालित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments