रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक विधायक ने भाजपा के पूर्व मंत्री और कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर को लेकर बड़ी चुटकी ली है। दरअसल, कांग्रेस की ओर से अजय चंद्राकर से चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में 15 विधायकों के साथ आएं, हम उन्हे मुख्यमंत्री बनाएंगे।
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक संगीत सिन्हा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उन्हे यह कही है। संगीत सिन्हा ने कहा कि पहले दिन अजय चंद्राकर ने विपक्ष की भूमिका निभाई है। हम लगातार देख रहे अजय चंद्राकर सरकार से दुखी हैं। वे 15 विधायक लेकर आएं हम उन्हें CM बनाएंगे।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है, जिसमें से 54 विधायक भाजपा के और 35 विधायक कांग्रेस से हैं, वहीं एक विधायक गोडवाना गणतंत्र पार्टी से है।
बता दें कि कुरुद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चर्चा के दौरान अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली और कमियों पर सवाल उठाया, अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए चंद्राकर ने सत्र के पहले दिन सदन में दीर्घकालिक विकास की रूपरेखा ‘छत्तीसगढ़ विजन–2047’ से चर्चा की शुरुआत हुई। सरकार की ओर से इसे राज्य के भविष्य की दिशा तय करने वाला दस्तावेज बताया गया, लेकिन चर्चा के दौरान सत्तापक्ष के भीतर ही असहजता के संकेत दिखाई दिए। उनके तीखे तेवरों से सदन में सियासी तापमान बढ़ गया और सत्ता पक्ष के भीतर मंथन के संकेत दिखाई पड़ने लगे हैं।

