तिल्दा नेवरा -तिल्दा अधिवक्ता संघ के द्वारा मंगलवार को एसडीएम प्रकाश टंडन से मुलाकात कर अनुविभागीयअधिकारी कार्यालय हेतु जमीन आवंटित करने कलेक्टर का नाम ज्ञापन सौंपा…
अधिवक्ता संघ के राम वाधवा दिलीप देवांग ने बताया कि तिल्दा नेवरा को अनुविभाग राजस्व घोषित किया गया है.. हालांकि इस घोषणा के पहले से ही यहां एसडीएम की नियुक्ति कर दी गई थी.. नियुक्ति के बाद से अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार के दफ्तर में बैठते आ रहे हैं.. दोनों के दफ्तर एक ही रूम में होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इसी मुद्दे को लेकर.. मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम वाधवा, घनश्याम वर्मा. दिलीप देवांगन .सहित अन्य अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन से मिला और कार्यालय के लिए तहसील ऑफिस के सामने सब्जी मंडी और गोयल फूड के बीच में रिक्त पड़ी संपूर्ण सुरक्षित भूमि 05 एकड़ 812 /2 को कार्यालय हेतु देने के लिए मांग की गई |अधिवक्ता संघ का कहना है कि उक्त सुरक्षित जमीन न केवल तहसील कार्यालय के सामने है बल्कि न्यायालय और नगरपालिका भी पास में ही है इसीलिए उक्त जमीन कार्यालय के लिए काफी उपयुक्त है.. अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त जमीन को तत्काल आवंटित किया जाए|