Sunday, August 3, 2025
Homeखेलअफगानिस्तान ने बनाया इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार, रोमांचक मैच में पठानों...

अफगानिस्तान ने बनाया इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार, रोमांचक मैच में पठानों ने यूं कराया सरेंडर

खेल डेस्क –आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में रन से 8 हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रूट की शतकीय पारी के बावजूद 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर सिमट गई। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आईसीसी इवेंट में हराया है।

अफगानिस्तान की इस जीत में टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमारजई हीरो रहे। जादरान ने टीम के लिए रिकॉर्ड 177 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए उन्होंने 143 गेंद की पारी में 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए जादरान की यह पारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा निजी स्कोर भी बना है। जादरान के अलावा अफगानिस्तान के लिए ओमरजई ने अपना पंजा खोलकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले जो रूट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रनों की दमदार पारी खेली। रूट ने 98 गेंद में अपना शतक भी पूरा किया था। आईसीसी इवेंट में जो रूट का यह 5वां शतक था। वहीं वनडे करियर में रूट का यह 17वां शतक था। रूट ने 120 रनों की सघर्षपूर्ण पारी खेलकर अपना विकेट गंवाया। रूट के विकेट का लिकेट अफगानिस्तान के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हो गया। रूट के विकेट बाद ही इंग्लैंड की अफगानिस्तान के सामने आसानी से सरेंडर कर दिया।

इंग्लैंड के लिए जो रूट जब तक क्रीज पर थे मैच उसके पक्ष में था, लेकिन अजमत ने जैसे उन्हें गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया मैच पूरी तरह से अफगानिस्तान की तरफ शिफ्ट हो गया। रूट के आउट होने के बाद जैमी ओवरटर्न जो की आखिरी उम्मीद के रूप में क्रीज पर खड़े थे उन्होंने भी बड़ी हिट लगाने की कोशिश में अपना विकेट फेंक दिया। इस तरह करारी हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल के लिए रास्ते बंद हो गए।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बाजी पलटने का काम किया। एक समय जब ऐसा लग रहा था कि जो रूट अफगानिस्तान से मैच को छीन लेगा तब अजमतुल्लाह ने विकेट लेकर खेल को पलट दिया। अजमत ने मैच में 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। अजमत के अलावा मोहम्मद नबी ने भी 2 झटके जबकि राशिद खान और गुलबदीन नईब ने भी 1-1 विकेट लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments