Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़अब डेवलपमेंट के नाम पर 21 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों पर लगी...

अब डेवलपमेंट के नाम पर 21 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों पर लगी ब्रेक ,यात्रियों को होगी परेशानी.

 तिल्दा नेवरा-रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार 21 ट्रेनें शामिल हैं। इनमें टाटा नगर-बिलासपुर और जनशताब्दी भी शामिल हैं। इसके चलते बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, बेंगलुरु और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ये ट्रेनें 17 जुलाई तक नहीं चलेंगी। इसका कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अकलतरा–नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का कार्य होना है। ये काम 12 से 16 जुलाई तक किया जाएगा। हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

एक्सप्रेस ट्रेन जो कैंसिल की गई है’
11 से 15 जुलाई’ तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
……..
12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18 114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस रेड रहेगी।

……..
11. 12 .14 .15 एवं 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12, 13 .15.16 एवं 17 जुलाई तक गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी रद्द रहेगी ।

……..

13 जुलाई को गाड़ी संख्या 18249 रायपुर- कोरबा हासे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

……..

14 जुलाई को गाड़ी संख्या 18250 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

……..

रहेगी 14 जुलाई को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर कोरबा-हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

……..

15 जुलाई को गाड़ी संख्या 18252 कोरबा- रायपुर- हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

……..

रद्द की गई पैसेंजर गाड़ियां..

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर में यू स्पेशल रद्द रहेगी।

……..

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

……..

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

……..

11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

…….

.12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर- कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

……..

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08731 कोरबा -बिलासपुर में मुंह स्पेशल रद्द रहेगी।

……..

11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08280 रायपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

…………………

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08279 कोरबा- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

कुछ ट्रेन गंतव्य, प्रस्थान से पहले समाप्त एवं शुरू होगी..

11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

…………………

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18517 कोरबा- विशाखापट्नम एक्सप्रेस बिलासपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी यह गाड़ी कोरबा बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

…………………

10 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर – टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी।

…………………

12 से 17 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी टाटानगर- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

…………………

12 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18 237 कोरबा – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी कोरबा- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

…………………

12 जुलाई को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर से समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

…………………

14 जुलाई को गाड़ी संख्या 12252 कोरबा यशवंतपुर – एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी कोरबा बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments