रायपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसमें रायपुर कलेक्टर ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। इसके बाद व्यापारी संघ ने कहा कि अब व्यापारी फोन पर किसी से बात करते हुए, हैलो की जगह हैप्पी वोटिंग बोलेंगे।
रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि पिछले चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत अच्छा था, जबकि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहा। यही वजह है कि इस बार विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मतदान प्रतिशत बराबर हो जाए।
जागरूकता से मिला लाभ
कलेक्टर भुरे ने कहा कि जिला प्रशासन की ये कोशिश है कि जनसंख्या में प्रति 100 व्यक्यिों में 62 का नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो। इसके लिए कुछ महीनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप की भी जानकारी दी गई, जिससे 82 हजार नए वोटर मतदाता सूची में जुड़े हैं।
व्यापारी संघ में उत्साह
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि लोकतंत्र के इस अवसर पर व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। हम सभी व्यापारी लोग सबसे पहले मतदान करेंगे, फिर अपनी दुकान पर जाएंगे। इसके साथ ही व्यापारी लोग चुनाव तक किसी से भी फोन में बात करते समय हेलो की जगह हैप्पी वोटिंग कर अभिवादन करेंगे।