भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर। भारत का स्कोर 289/3 है। विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। जडेजा और कोहली के बीच 44 रन की साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों मैच के चौथे दिन बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में जाना चाहेंगे। भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच के आखिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट करने की कोशिश करेगा।