रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव जो कि आगामी दिनांक 21 अप्रैल को मनाया जायेगा उसके अंतर्गत आयोजित “15 दिवसीय प्रभात फेरी” में आज तृतीय दिवसीय प्रभात फेरी जगन्नाथ मंदिर अश्वनी नगर से 1008 श्री वासुपूज्य जिनालय जैन मंदिर तक निकाली गई जिसमें मौसम की अनुकुलता न होते हुए भी आसपास में निवासरत् क्षेत्रीय जैन समाज के संघ सदस्यों ने अपना उत्साह व कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय व योगदान श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर को प्रदान कर समाज के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
इस क्षेत्र से प्रभात फेरी प्रभारीगण विनोद जी राखेचा, यशवंत जी जैन व सकल स्थानीय जैन समाज ने बहोत ही अच्छा प्रयास किया जिसके लिए श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर आपको साधुवाद देते हुए आप सभी का अभिनंदन व स्वागत करता है। आज की प्रभात फेरी में विशेष रुप से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज जी कोठारी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आज की प्रभात फेरी में पधारें तथा प्रतिदिन की शेष प्रभात फेरी में अपने पदाधिकारीयों के साथ पधारने का आश्वासन दिया। आप इसके पूर्व वर्ष 2023 की प्रभात फेरी में अपने अन्य 2 मुख्य पदाधिकारी के साथ बराबर 15 दिवसीय प्रभात फेरी का लाभ लेकर समता युवा संघ रायपुर के सदस्यों में उत्साह व उमंग का संचार करते थे जो कि अनुमोदनीय व सराहनीय है। पिछले तीन दिनों की प्रभात फेरी के समापन के पश्चात सभा का संचालन श्री साधुमार्गी जैन संघ, रायपुर के पूर्व मंत्री श्री शैलेन्द्र जी कोटडिया के द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही श्री साधुमार्गी जैन संघ रायपुर के श्री अशोक जी सुराणा (श्रीनगर), श्री संजय जी चोपड़ा, श्री राजेश जी पारख आदि सदस्य समता युवा संघ रायपुर को अपना आशीर्वाद व उर्जा प्रदान करने प्रतिदिन प्रभात फेरी में पधार रहे है। प्रभात फेरी समापन स्थल पर पहुंचकर वहाँ पर सभी उपस्थित जैन समाज के श्रावण श्राविकाओं के द्वारा नवकार जाप कर, भगवान महावीर की प्रार्थना, अरिहंत मंगल का ध्यान तत्पश्चात युवा भाई सीए जिनेश चौरडिया द्वारा भगवान महावीर के प्रमुख भवों का लयबद्ध वांचन किया जा रहा है। उपस्थित बच्चों से भगवान महावीर के जीवन व भवों पर आधारित प्रश्नोत्तरी की पूछें जाते है तथा उत्तरदाता बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। इसके बाद विशेष रुप से प्रभात फेरी में प्रात: 6.45 बजे तक भगवान महावीर के जीवन पर आधारित वेश भूषा (फैंसी ड्रेस)में तैयार होकर आए बच्चों को सम्मानित कर सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है। प्रभात फेरी के समापन के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन भी आशीर्वाद ब्लड बैंक के विशेष सहयोग से प्रतिदिन प्रभात फेरी समापन स्थल पर किया जा रहा है। इस प्रभात फेरी के सफल संचालन हेतु समता युवा संघ रायपुर के मंत्री सिद्धार्थ डागा के साथ सदस्य भाई अतुल कात्रेला, पवन चौरडिया, अमित सुराणा, आदित्य मोहन पारख, आशीष चौरडिया, सुशील दुग्गड, प्रवेश कवाड़, संदीप भूरा, चिराग चौरडिया, दिनेश सांडेचा, पन्नालाल बाघमार ने अपनी विशेष सेवा देते हुए आयोजन को सफल बनाया। इसके साथ ही युवा उर्जावान भाई महावीर कोचर का सहयोग भी प्रतिदिन की प्रभात फेरी में रहता है।
यह जानकारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर के अध्यक्ष विकास धाडीवाल व प्रचार प्रसार मंत्री नवीन चौरडिया ने दी ।