Tuesday, February 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़आठ और नौ अप्रैल को 21 ट्रेनें रद,रेल रोको आंदोलन का असर

आठ और नौ अप्रैल को 21 ट्रेनें रद,रेल रोको आंदोलन का असर

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर मंडल के खडग़पुर-टाटानगर सेक्शन में आदिवासी कुर्मी समाज का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। आंदोलन के कारण बिलासपुर जोन की ट्रेनों पर असर हुआ है। रेलवे ने आठ और नौ अप्रैल को इस रूट में चलने वाली 21 ट्रेनों को रद कर दिया है। दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को इससे समस्या होगी।रेलवे ने इसे लेकर यात्रियों को पहले ही सचेत कर दिया है। यात्रा से पूर्व यात्री ट्रेनों की स्थिति देखकर ही घर से निकलें।
आदिवासी कुर्मी समाज खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और सरना धर्म को मान्यता देने समेत कई मांगें कर रहा है। इसे लेकर वे पांच अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण जोन की ट्रेनों को रद करना पड़ा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जोनल स्टेशन में पांच एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं पहुंची। इनमें पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, कुर्ला-शालिमार, पोरबंदर-शालिमार, कुर्ला-शालिमार एवं जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस शामिल है। यात्रियों को इसके कारण बड़ी समस्या हुई। प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेन नहीं आने से निराश हुए। हालांकि एक दिन पहले रेलवे ने स्थिति स्पष्ट कर दिया था।

योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर जंक्शन होकर शनिवार को रवाना होगी। वहीं, पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग संबलपुर जंक्शन-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर रवाना होगी।
8 अप्रैल को रद रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें
-12101 कुर्ला-शालिमार
– 12130 हावड़ा-पुणे
– 12152 सांतरागाछी-कुर्ला
– 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो
– 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो
– 12833 अहमदाबाद-हावड़ा
– 12834 हावड़ा-अहमदाबाद
– 20971 उदयपुर-शालिमार
नौ अप्रैल को रद एक्सप्रेस ट्रेन
– 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी
– 12130 हावड़ा-पुणे
– 12145 कुर्ला-पूरी
– 12261 सीएसएमटी-हावड़ा
– 12809 सीएसएमटी-हावड़ा
– 12834 हावड़ा-अहमदाबाद
– 12859 सीएसएमटी-हावड़ा
– 12860 हावड़ा-सीएसएमटी
– 12869 सीएसएमटी-हावड़ा
– 18029 एलटीटी-शालिमार
– 18030 शालिमार-एलटीटी
– 22844 राजेंद्रनगर-बिलासपुर
– 12833 अहमदाबाद-हावड़ा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments