Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़आप कार्यकर्त्ता 5 महीने पार्टी को समर्पित करें, मैं छत्तीसगढ़ में सरकार...

आप कार्यकर्त्ता 5 महीने पार्टी को समर्पित करें, मैं छत्तीसगढ़ में सरकार बनाकर दूँगा ;पाठक

तिल्दा-नेवरा..छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में आम आदमी पार्टी जोर शोर से जुट गई है।30 मई को रायपुर के हॉटल ललित महल के सभागार में एक बैठक आयोजित कि गई बैठक में छ.ग.के 4300 से ज़्यादा ब्लॉक अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी और वार्ड अध्यक्ष शामिल हुए इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने सभी को शपथ दिलाई। जिला सोशल मीडिया प्रभारी कमल महान ने बताया कि इस बैठक में  बलौदाबाजार जिले से लगभग 100 कार्यकर्ता मौजूद रहे\

इस बैठक  में छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा (दिल्ली बुराड़ी विधायक), प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,पंजाब और गुजरात से दो-दो विधायक सहप्रभारी के रूप में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए राज्य सभा ससंद डॉ. पाठक ने कहा कि आप पार्टी में कार्यकर्ता को “रीढ़ की हड्डी”माना जाता है कार्यकर्त्ता आगामी 5 महीने पार्टी को समर्पित करें, मैं आपको छत्तीसगढ़ में सरकार बनाकर दूँगा।
डॉ. पाठक ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त होगी।छ.ग.के शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे।किसानों की फसल मौजूदा रेट से ज़्यादा कीमत पर खरीदेंगे, युवाओं को रोजगार के पर्याप्त मौके उपलब्ध कराएंगे। संगठन मंत्री ने कहा कि 2 जुलाई को बिलासपुर में महारैली होगी, इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शामिल होंगे।इसके लिए कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को निमंत्रण देंगे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग,प्रदेश के सहसचिव संतोष यदु,दिलीप फेकर,भरतसिंह चौहान, राजेन्द्र पटवा, चैनदास चेलक, रेवत कुर्रे, भुवनेश्वर डहरिया, कमल महान, श्यामाचरण साहू, रामनारायण निषाद, कार्तिकराम निषाद ,चंदूलाल साहू, बद्री वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments