तिल्दा नेवरा- चेट्री चंड्र की पूर्व संध्या बुधवार शाम सिंधी समाज की महिलाओं के द्वारा भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई रैली जहां से गुजरी लोगों ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की.. सरिता चंदानी के नेतृत्व में झूलेलाल मंदिर से निकली रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए झूलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुई.।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शाम 4 बजे सिंधी समाज की हजारों महिलाएं सफेद ड्रेस में आयोलाल झूलेलाल लिखें भगवा रंग का झंडा लिए पहुंच गई..मंदिर पहुच गई थी साढ़े 4 बजे झूलेलाल मंदिर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.. लगभग 1000 मोटर साइकिल पर 2 हजार से भी अधिक महिलाएं सवार होकर आयो लाल झूलेलाल का उद्घोष करते हुए चल रही थी.. रैली जहां से निकली सभी ने प्रशंसा की और रैली का स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। झूलेलाल मंदिर से शुरू हुई रैली स्टेशन चौक,कपड़ा मार्केट हेमू कालानी चौक गुरुनानक चौक अग्रसेन चौक होते हुए झूलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुई। सरिताचंदानी और अनीता हरीरामानी रैली की अगवानी करते हुए चल रही थी..
r
रैली के आगे एक खुली जीप में राजकुमार भिखवानी,रमेश विरानी. रोशन आहूजा एवं समाज के अन्य उत्साहित युवक आभार व्यक्त करते हुए चल रहे थे.. रैली में विशेष रूप से .. नैना रोहरा. कोयल निहचलानी ,रानी कोटवानी, पायल विरानी, भारती चंदानी, भूमि कोटवानी, शालिनी कोटवानी, पलक कृपलानी, डिंपल पंजवानी,काव्य हिंद्जा,सेजल पंजवानी कनक हिंदुजा, मान्या छत्तानी, आरती खूबचंदानी, निशा भगवानी, पूजा भोजवानी, निशा नरवानी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई\