ICC Cricket World Cup के 20वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक के दम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस अहम मुकाबले में लड़खड़ा गई. इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन मार्क वुड ने बनाए. मार्क वुड 43 रन बनाकर नाबाद रहे. यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड कभी भी विश्व कप में इतने बड़े अंतर से नहीं हारी है. (Scorecard)
साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मुकाबले में लड़खड़ा गई. डिफेंडिंग चैंपियन के बल्लेबाजों ने इस मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया है. इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो के रुप में पहला झटका लगा. बेयरस्टो 13 रन बनाकर आउट हुए. जो रुट सिर्फ दो रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने. इंग्लैंड को डेविड मलान के रुप में तीसरा झटका लगा. मलान 6 रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने. इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रुप में लगा. बेन स्टोक्स सिर्फ 5 रन बना पाए. इंग्लैंड को पांचवा झटका कप्तान जोस बटलर के रुप में लगा. बटलर सिर्फ 15 रन बना पाए. इंग्लैंड के लिए आखिरी में मार्क वुड ने कुछ रन जरुर बनाए, लेकिन वो टीम को सबसे बड़ी हार से नहीं बचा पाए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक के दम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया है. हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों के दम पर 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्को जानसन ने आखिरी में विस्फोटक पारी खेली. मार्को जानसन 42 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद रहे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी अफ्रीकी टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक के रुप में पहला झटका लगा था, लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने तीन, आदिल राशिद और गस एटकिंसन ने दो-दो विकेट झटके.