कोरबा। सूबे के कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम की एक बार फिर कोरबा वापसी हो गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित खनिज विभाग में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के टीम की दबिश से अधिकारियों में खलबली मच गई है।
गौरतलब है कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवी वसूली का मामला शांत नही हो रहा है। कोयला स्कैम कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा के माइनिंग दफ्तर पहुंची है। ईडी ने दोपहर 12.30 बजे छापा मारा। अधिकारी खनिज विभाग के दस्तावेजों और कम्प्यूटर की जांच कर रहे हैं। खनिज विभाग के दफ्तर को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है और कर्मचारियों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
छापे की खबर के बाद कलेक्टर संजीव झा और एसपी उदय किरण अपना पाली का दौरा स्थगित कर कलेक्टर कार्यालय आ गए हैं और कलेक्टर चेम्बर में मौजूद हैं। बताना लाजमी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले दिनों से कोल लेव्ही की अवैध वसूली मामले की जांच कर रहे है। इस मामले में अभी कई लोग जेल में निरुद्ध हैं।