तिल्दा नेवरा पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर स्थानीय नेताओ ने शोक जताया है।पीएम मोदी की मां के निधन खबर सामने आते ही शहर के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद विकास कोटवानी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। पीएम नरेंद्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। हीराबेन मोदी 100 साल की थीं। पीएम मोदी की मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था।
रमन लाल शर्मा ने किया शोक व्यक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन लाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।’
अदिति बघमार ने जताया शोक
जिला पंचायत सदस्य अदितिबघमार ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री की पूज्य मां का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक की इस घड़ी में प्रभु श्रीराम प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों को संबल प्रदान करें।
भजपा नेता सुरेश वर्मा ने जताया दुख
भजपा नेता सुरेश वर्मा ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि ने बताया हृदय विदारक
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि डोगेंद्र नायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन को हृदय विदारक करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी की जीवनदात्री माता जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। ईश्वर पूजनीय माता जी की अत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें