कोरबा – कोरबा में ओवरटेक के चक्कर में दो बाइक में हुई टक्कर का लाइव वीडियो सामने आया है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा दर्री के प्रेम नगर चौक के पास हुआ। बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए और एक चालक 15 मी दूर घसीटता हुआ चला गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे।
देखी तस्वीर
बताया जाता है दोनों एक ही दिशा से आ रहे थे और ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए, और बाल-बाल बच गए। जब एक यात्री बस उनके पास से गुजर गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बाइक चालकों के हेलमेट न पहनने से चोटें और गंभीर हो सकती हैं। एक बाइक चालक की हालत बेहद गंभीर है, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल सभी बाइक सवार दर्री इलाके के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों बाइक एक ही दिशा से आ रही थी जहां एक बाइक में एक युवक था वहीं दूसरे बाइक में दो लोग थे दोनों कोरबा से दर्री की तरफ जा रहे थे एक बाइक दूसरे बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में टकरा गए और दोनों लगभग 15 फीट दूर जा गिरे वही एक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार बाल बाल बच गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो सड़क किनारे दुकान के बाहर लगा हुआ है। ऐसे हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना और सावधानी से वाहन चलाना आवश्यक है। साथ ही, हेलमेट पहनने से भी गंभीर चोटों से बचा जा सकता है।VCN टाइम्स की रिपोर्ट