आज 8 सितंबर का राशिफल
मेष-आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि बिजनेस की कुछ योजनाओं को लेकर आपको मानसिक तनाव बना हुआ था,वह आज थोड़ा कम होगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही आपकी परेशानी दूर होने वाली है।
कुंभ-आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप प्रसन्न रहने के कारण कोई भी डिसीजन आसानी से ले पाएंगे। परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर दूर जा सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी,उसके बाद ही आपके काम पूरे हो सकेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है।