Sunday, January 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम, पढ़ें...

कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम, पढ़ें दैनिक राशिफल!

मेष 
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपके किसी जरूरी काम के समय रहते पूरा होने की पूरी संभावना है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपकी छवि और निखर कर आएगी, जिससे अधिकारी भी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।
वृष 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके कुछ घरेलू खर्च अक्समात बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप उन पर लगाम लगाने की कोशिश कर सकते हैं। संतान को यदि आप जिम्मेदारी देंगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी।  अपनी आय और व्यय में संतुलन नहीं बनाया, तो आपका बजट गड़बड़ा सकता है। आप अपने स्वभाव से घर व बाहर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, जिससे परिवार में  सदस्य आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं।
मिथुन 
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। आप किसी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। बिजनेस में यदि आप कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, तो वह आगे चलकर आपके लिए अच्छा लाभ दे सकती हैं। किसी सरकारी योजना में ध्यान लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा। घर परिवार में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति हो, तो उसमें आप दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो बेहतर रहेगा। आप अपने किसी मित्र के साथ घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं।
कर्क 
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आप अपनी एनर्जी फालतू के कामों में ना लगाएं। घर परिवार में  कोई ऐसी बात हो सकती है, जिसमें परिवार में किसी सदस्य से आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में हर किसी पर भरोसा न करें अन्यथा धोखा मिल सकता है।
सिंह 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने व्यापार संबंधी किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।  वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है। यदि कोई मित्र सलाह भी दे तो भी पूरी जानकारी लेकर ही कोई कार्य आरंभ करें। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह बढ़ सकती है। साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा।
कन्या
आज का दिन आप अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आप किसी समस्या के कारण खुद को अकेला महसूस करेंगे। अपने माता-पिता से बातचीत कर हल खोजने का प्रयास करें। कोई बेवजह की चिंता सताएगी जिसके लिए आप परेशान रहेंगे और वह परेशानी आपके स्वभाव में भी दिखेगी। आपको किसी काम को लेकर समस्या हो सकती है, जिसके लिए आप अपने जूनियर से मदद मांग सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
तुला 
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को कई नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृश्चिक 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप रुपए पैसे का लेनदेन बहुत ही सोच विचार करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप आज किसी से उधार लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती  हैं। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी।  राजनीति में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिलकर किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं। आपको आज किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
कुंभ 
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। ग्रहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे। आप किसी मित्र के कहने में आकर किसी बड़े निवेश संबंधी योजना में हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। लंबे समय से यदि आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही थी, तो  वह पूरी हो सकती है। आप घर परिवार में भजन कीर्तन में पूजा-पाठ आदि का आयोजन भी करा सकते
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments