तिल्दा नेवरा शहर से 3किमी दूर तिल्दा- सिमगा मार्ग पर स्थित ग्राम बिलाडी में एक कलयुगी बेटी ने अपने बाप को डंडे मार मार कर मौत के घाट उतार दिया.. वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी दो बहनों के साथ स्कूटी पर सवार होकर वह भाटापारा चली गई ताकि कोई उनके ऊपर शक ना कर सके..लेकिन पुलिस की पूछताछ के सामने इस राज को छुपा नहीं सकी और उन्होंने हत्या के राज को पुलिस के सामने किताब कि तरह खोल कर रख दिया | पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटी कल्पना भारती 26 साल को गिरफ्तार कर लिया है..।

पुलिस के बताए अनुसार बिलाडी निवासी 9 बेटियां और एक बेटे के पिता हुबलाल भारती अपनी पत्नी के मरने के बाद वह आए दिन बेटियों के साथ झगड़ते रहता था। वही बेटियों को गलत निगाह से भी देखता था। बीती रात मृतक का बेटियों से विवाद हुआ उसके बाद तीसरे नंबर की बेटी कल्पना गुस्से में आ गई और डडा उठाकर उसने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद कल्पना अपनी दो बहनों के साथ स्कूटी से भाटापारा चली गई ताकि कोई उन पर कोई शक ना कर सके ..उधर सोमवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली की हुबलाल भारती की रक्त रजित लाश कमरे में पड़ी हुई है ,सुचना पर टीआई सुदर्शन ध्रुव दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए..

पुलिस ने मौका ए वारदात का मुआयना करने के बाद पिता के संदर्भ में बेटियों से जानकारी ली तो बेटियों ने बताया कि आए दिन उनका पिता से विवाद होते रहता था, लेकिन उसकी हत्या किसने की है इसके बारे वे नहीं जानती है।
बेटियों की बातों से टीआई को शक हुआ कि हत्या किसी बहरी ने नही कि है ,तब टीआई ने उनकी बेटियो से अलग -अलग पूछताछ की तब कल्पना ने बताया कि पिता उनके ऊपर बुरी नियत रखता था.. इसीलिए बेटियां पिता से ज्यादा बात नहीं करती थी.. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात उनका विवाद हुआ था। इस पर पुलिस का शकऔर भी बढ़ गया और जब कल्पना से पूछताछ की तो उन्होंने राज को खोल दिया और हत्या करना कबूल कर लिया,और टीआई ने एक अंधे क़त्ल को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया.. पुलिस ने कल्पना को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है ”

