तिल्दा नेवरा -कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित साइंस वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई , जे. बी. पब्लिक स्कूल, तिल्दा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “Most Promising Award” प्राप्त कर और विद्यालय व तिल्दा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के विभिन्न स्कुलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 200 से अधिक वर्किंग साइंस मॉडल प्रस्तुत किए गए ।
कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में साइंस वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई .इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझाने एवं कार्यात्मक मॉडल तैयार और प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया .छात्रों द्वरा प्रस्तुत किए गए मॉडल वास्तविक जीवन के अनुप्रयोगों, नवाचारी सोच और वर्तमान चुनौतियों के रचनात्मक समाधानों पर आधारित थे ।
इसी क्रम में जे. बी. पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र पूरब निषाद, पुष्कर वर्मा और लक्की ध्रुव ने पावार रक्षक“”नामक अभिनव मॉडल तैयार किया। यह मॉडल स्ट्रीट लाइट पावर बॉक्स एम सी बी बाक्स की सुरक्षा हेतु बनाया गया, जिसे केवल एक विशेष कार्ड की सहायता से ही खोला जा सकता है । इसका मुख्य उद्देश्य- बिजली संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित करना, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से बचाव करने के साथ ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था.
निर्णायक मंडल ने इस मॉडल की प्रशंसा करते हुए इसे भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी तकनीकी नवाचार बताया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को पाँच हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।सम्मानित छात्रों के प्रति विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

