तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर के नगोई गाव में सास, ससुर और साली के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस के विरूद्ध अपराध दर्ज लिया है .दरअसल कांग्रेसकी शादी उसी घर में हुई है जहा उनकी बहन ब्याही गई है. घर में विवाद के बाद वः भाई कांग्रेस के पास आ गई थी ,जिसे छोड़ने ससुराल .नगोई आया था ..विवाद होने पर कांग्रेस ने ससुराल वालो के साथ मारपीट कर दी ..
जानकारी के अनुसार नगोई निवासी परदेशी मरावी की बेटी संजना नेताम का विवाह कांग्रेस सिंह नेताम के साथ हुआ था जबकि कांग्रेस सिंह नेताम की बहन सरोजनीका विवाह परदेशी के बेटे के साथ हुआ था .बताया है कि.सरोजनी पिछले सात आठ माह से पारिवारिक विवाद के बाद से नाराज होकर अपने मायके अरईबंद आ गई थी..इसी बात से नाराज होकर कांग्रेस सिंह पत्नी संजना नेताम के साथ मारपीट करता है.
इस संबंध में 7 मई को ग्राम अरईबंद में सामाजिक बैठक आयोजित की गई है सामाजिक बैठक में पंचों की राय से प्रार्थी अपनी बेटी को अपने घर नगोई ले आया था इस बात से दामाद नाराज था दामाद कांग्रेस सिंह नेताम अपने बहनी सरोजनी, आकाश एवं अन्य साथी के साथ रात कप आया और गुस्सा होकर वः सास ससुर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीटमर्प्त करने लगा बीच बचाव करने आयी बेटी, संजना, प्रार्थी पत्नि इसरौतीन, बेटी पूनम, सतरूपा बेटा सनीत मरावी आए और उनके साथ भी मारपीट की जिससे उनको गंभीर चोंटे आई है,प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस के विरूद्ध धारा 115,2 296,3,5 351,2 के तहत अपराध किया है .

