Tuesday, February 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़किसानों को फायदा पहुंचाने रायपुर में युवा खेलेगे 10 हजार किलो...

किसानों को फायदा पहुंचाने रायपुर में युवा खेलेगे 10 हजार किलो टमाटर की होली:नेचुरल कलर्स का होगा इस्तेमाल,

रायपुर शहर के युवाओं के ग्रुुप ने 5 मार्च को टोमैटो फेस्ट का आयोजन किया है। यहां रैन डांस, डीजे, ढोल और फ़ूड जोन से जुड़ी एक्टिविटीज भी होगी। रायपुरियन्स को इस साल स्पेन के टोमैटिना फेस्टिवल की तर्ज पर रायपुर में टमाटर से होली खेलने का मौका मिलेगा।

रायपुर के युवाओं का ग्रुप शौकींस अलग तरह के होली फेस्ट का आयोजन कर रहा है। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित विसलिंग वुड गार्डन में टोमेटो फेस्टिवल और प्री होली सेलिब्रेशन आयोजित होगा। टमाटर के अलावा यहां 2 हजार किलो नेचुरल गुलाल भी इस्तेमाल होगा इसे फूलों से तैयार किया गया है। टमाटर स्थानीय किसानों से खरीदकर इस फेस्ट के जरिए इन वर्गों को भी युवाओं का ग्रुप आर्थिक रूप से मदद दे रहा है।

डांस और हाई म्यूजिकल बीट्स पर थिरकते हुए रायपुर के लोग होली की खुमारी में मस्ती कर सकते हैं। लाइव म्यूजिक और फूड फेस्ट भी यहां आयोजित होगा। इस फेस्टिवल में बच्चे और बुजुर्ग हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 88150 42225 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

टोमेटो फेस्टिवल के लिए 10 हजार किलो टमाटर राज्य के किसानों से ही खरीदे जाएंगे। पैदावार ज्यादा होने के कारण जो किसान कम कीमत में टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे हैं उन्हें इस फेस्टिवल की वजह से अपनी फसल को अच्छी कीमत पर बेचकर मुनाफा मिल रहा है। कार्यक्रम स्थल में बड़े एरिया में एक खास सेक्शन बनाकर टमाटर रखा जाएगा जहां लोग इस अनोखे उत्सव का लुफ्त उठा सकेंगे

प्री होली सेलिब्रेशन के दौरान फोम पार्टी भी होगी। होली के गानों पर हवा में उड़ते झागनुमा फोम में लोग डांस कर सकेंगे। सेलिब्रिटी एंकर यहां गेम्स और एंटरटेनिंग एक्टिविटी भी करवाएंगे।

स्पेन में विश्व प्रसिद्ध टोमेटो फेस्टिवल मनाया जाता है। रायपुर में इसी तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित है। इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे को टमाटर से मारते हैं। हर साल अगस्त के अंतिम बुधवार को ये उत्सव मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments