रायपुर। भिलाई में फिल्म देखकर लौट रहे युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के विरोध में सोमवार को दुर्ग-भिलाई शहर बंद रहा वहीं बीजेपी के नेता भी बंद के समर्थन में दिखाई दिए। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।
सीएम ने कहा कि युवक फिल्म देखने गए थे और उसी समय हुई बहस के बाद युवक की हत्या हुई है, जो दुर्भाग्यजनक है। सीएम ने बताया कि घटना के सभी आरोपी पकड़े गए हैं। उसके बाद भी मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए का कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इस तरह की घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीजेपी को कुछ आता भी नहीं है।