तिल्दा नेवरा -छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा/रायपुर जिले के विकासखण्ड-धरसींवा/तिल्दा की कुम्हारी जलाशय की क्षमता वृद्धि (जलावर्धन) योजना के कार्य के लिए 20 करोड़ 44 लाख 45 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रदान की गई है। योजना से निस्तारी-भू-जल संवर्धन सहित क्षेत्रीय किसानों को 801 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा किसान नेता राजू शर्मा के नेतृत्व में 2 माह पूर्व तुम्हारी जलाशय के विस्तार इंजन क्षमता बढ़ाए जाने की मांग को लेकर 42 गांव की पदयात्रा की गई थी
इस दौरान शासन को चेतावनी दी गई थी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया और तत्काल कार्य शुरू नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा..