रायपुर-रोहतक में कैप्टन अभिमन्यु की मां परमेश्वरी देवी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव सहाय ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कैप्टन अभिमन्यु के परिवार का ढांढस बंधाते हुए भगवान से दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

परमेश्वरी देवी ने समाज के लिए किया काम सीएम विष्णु देव सहाय ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी ने समाज उत्थान के लिए काम किया। हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रही। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर आज उनका परिवार भी समाज कल्याण की भावना रखते हुए काम कर रहा है। भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे, यह कामना है।

