Saturday, January 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़कैरियर का निर्माण करें लेकिन राष्ट्र और राज्य को सर्वप्रथम होना चाहिए

कैरियर का निर्माण करें लेकिन राष्ट्र और राज्य को सर्वप्रथम होना चाहिए

ट्रिपलआईटी दीक्षांत समारोह में सीएम बघेल ने विद्यार्थियों को मैडल तथा डिग्री प्रदान की
रायपुर। ट्रिपलआईटी रायपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों को मैडल तथा डिग्री प्रदान की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने ज्ञान और इस संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग राज्य और देश के निर्माण में करें। आप अपने कैरियर का निर्माण करें, दुनिया की सेवा करें, लेकिन आपके ध्यान में राष्ट्र और राज्य सर्वप्रथम होना चाहिए।

ट्रिपलआईटी सूचना प्रौद्योगिकी में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है। सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिक कृषि और वानिकी के साथ-साथ ग्रामीण आबादी के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि ट्रिपल आईटी नया रायपुर ने कृषि, वानिकी और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है। कृषि के क्षेत्र में ऐसे यंत्र और उपकरण विकसित किए जाएं, जिनका उपयोग साधारण व्यक्ति भी आसानी से कर सके मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे आज खेतों में दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments