
छतीसगढ़ में कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ था, लेकिन अब लोगों को सप्ताह के अंत तक झुलसाने वाली गर्मी का सितम झेलना होगा
मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। हालांकि, 13 मई कोकुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन इससे तापमान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।छतीसगढ़ में अप्रैल के तीसरे सप्ताह से ही मौसम सुहावना बना हुआ था। कई बार बारिश होने के कारण मई में भी तापमान 40 डिग्री से नीचे ही चल रहा है।