तिल्दा के पास ग्राम टोहड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती को मनाया गया। इस अवसर पर जैतखाम में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने समारोह का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए पंथी नृत्य के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभापति राजू शर्मा ने जय सतनाम एवं गुरु घासीदास बाबा की जयकारा लगाते हुए कहां की सतनामी समाज का पंथी नृत्य प्रसिद्ध है, पंथी नृत्य नृत्य नहीं है अपितु घासीदास बाबा के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का मार्ग हैं, ऊंच नीच का भेदभाव खत्म हो गया है जोकि बाबा के उपदेश को परिणाम है। साथ ही समाज में बदलाव लाने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के जिम्मेदार व्यक्ति समाज को आगे बढ़ाए।
नशा पान की बुराई से दूर रहने गुरु घासीदास बाबा जी का प्रमुख उपदेश रहा है इसको अपने जीवन में शिरोधार्य करें और नशे से दूर रहें। महिला शक्ति भी आगे बढ़े और समाज के सभी गतिविधियों में अपनी सहभागिता दें और गुरु घासीदास बाबा के उद्देश्य को शिरोधार्य मानकर मानव मानव एक समान के मार्ग पर चलने की बात कही कार्यक्रम में लालजी सोनवानी रामजी सोनवानी जितेन सोनवानी सुरेश गोविंद कुर्रे कुंजीलाल कुर्रे गोपी राम राजकुमार डेहरिया मुकेश लहरें संतोष लहरें आसपास गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे राजू शर्मा ने ग्राम नकटी में गुरु घासीदास मंदिर के बगल में 2 लाख की लागत से किचन सेट बनाने की घोषणा की|