Sunday, July 13, 2025
Homeदेश विदेशगैंगरेप के बाद कपड़े भी ले गए बदमाश, शरीर नोचा, पीड़िता ने...

गैंगरेप के बाद कपड़े भी ले गए बदमाश, शरीर नोचा, पीड़िता ने मांगी मदद तो लोगों ने समझा पागल

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां खाना खाने के बाद एक महिला टहलने निकली थी. इसी बीच तीन युवकों ने उसका अपहरण कर गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी महिला के कपड़े भी साथ ले गए. शरीर भी नोचा. पीड़ित महिला निर्वस्त्र हालत में सड़क पर मदद मांगती रही फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना भीलवाड़ा के गंगापुर  की है।

दिल दहला देने वाली सामने आई इस वारदात में कार सवार बदमाश महिला को किडनैप कर गंगापुर से 8 किलोमीटर दूर एक खंडहर में ले गए। वहां महिला से गैंगरेप के बाद उसके सारे कपड़े लेकर उसे निर्वस्त्र हालत में मौके पर ही छोड़कर भाग गए।बदहवास महिला वहां से सड़क पर आई और करीब आधे घंटे तक लोगों से मदद मांगती रही। लेकिन किसी भी कार चालक ने उसकी मदद नहीं की।इस बीच एक व्यक्ति ने उसकी आप बीती सुनी और फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले अपनी जीप के सीट कवर से पीड़िता का शरीर ढका और उसे थाने लेकर पहुंची. इसके बाद महिला सिपाही के कपड़े मंगवाकर उसे दिए गए. पुलिस मेडिकल के लिए पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची.

घटनास्थल पर पुलिस को मिलीं टूटी चूड़ियां

मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा भी गंगापुर पहुंचे, जिनके पास अभी भीलवाड़ा एसपी का चार्ज है. घटनास्थल से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला काअपहरण करने वाले नशे में थे.एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं. घटनास्थल पर पुलिस को टूटी चूड़ियां मिली हैं.

जानकारी के अनुसार महिला डेली खाना खाने के बाद शाम को टहलने निकलती थी और करीब एक-डेढ़ घंटे बाद वापस लौटती थी। इसलिए देर होने पर भी उसके पति को शक नहीं हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पीड़िता की टूटी हुई चूडियां व एक युवक का अंडरगारमेंट भी मिला है। पुलिस ने देर रात ही तीन टीमों का गठन कर तीन संदिग्ध युवकों को डिटेन कर लिया था। अभी पुलिस युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है। हालांकि, युवक गंगापुर के आस-पास के ही बताए जा रहे है। घटना से इलाके में तनाव है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments