जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में 5वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली. यह एक मासूम बच्चे का गुस्से में अपनी मां को डराने के लिए उठाया गया कदम था, लेकिन शायद मासूम बच्ची नहीं जानती थी कि जो फांसी का फंदा वह अपने गले में डाल रही है वह उसकी जिंदगी छीन लेगा. धनवंतरी नगर चौकी के जसूजा सिटी में रहने वाले अशोक भलावी की 10 साल की बेटी तेजस्विनी निजी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती थी. तेजस्विनी दोपहर के समय अपनी मां के साथ घर पर थी.
तेजस्विनी की मां ने उसे पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन तेजस्विनी भेड़ाघाट घूमने की जिद कर रही थी. उसकी मां ने उसे डांटकर पहले पढ़ाई करने लिए कह दिया. इसके बाद वह अपने घर में ऊपर के फ्लोर पर बने कमरे में चली गई. यहां उसने परदे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
परिवार में मातम
कुछ देर बाद जब उसकी मां कमरे में उसे देखने के लिए पहुंची तो वह दरवाजे के परदे से बने फंदे पर झूल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि तेजस्विनी ने केवल अपनी मां को डराने के लिए यह फंदा लगाया था, लेकिन उसकी मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है. इस घटना से परिवार के साथ पूरी कॉलोनी में शोक की लहर है. किसी को भी 10 साल की मासूम बच्ची का ऐसा आत्मघाती कदम हैरान कर रहा है.