तिल्दा नेवरा- आयुष कोटवानी .
CCTV से गार्ड तक होते हैं तैनात
अपने घर को चोरों और अनजान लोगों से बचाने के लिए लोग क्या-क्या जतन करते हैं, CCTV कैमरा से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक घर की सुरक्षा में लगाए जाते हैं.
ऑटोमेटिक ऑनलाइन होगा बल्ब
ऐसा ही एक प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है,जो आपके बड़े काम आ सकता है, हम बात कर रहे हैं मोशन सेंसर वाले इलेक्ट्रॉनिक बल्ब की.
इस बात का रखें ध्यान
वैसे अकेले इस बल्ब के भरोसे अपने घर की सुरक्षा नहीं छोड़ी जा सकती है, लेकिन यह आपकी घर की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद कर सकता है. उसे
कई काम मैं होगा यूज
आपके घर की सुरक्षा में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में भी बड़े काम आएगा, यह बल्ब बहुत ही सिंपल प्रोसेस पर काम करता है.
कितनी होती है रेंज ?
इस मेकैनिज्म में एक मोशन सेंसर लगा होता है, जो 10 मीटर तक की रेंज में काम करता है, जैसे ही इस रेंज में कोई हलचल होती है, यह इलेक्ट्रिसिटी को बल्ब के तक पास कर देता है.
ऑटोमेटिक होगा ऑफ
बल्ब तक बिजली पहुंचते ही रोशनी हो जाती है, जैसे ही शख्स 10 मीटर की रेंज [सिस्टम की तय रेंज ]से बाहर जाता है बल्ब ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है.
कहां कर सकते हैं यूज
इसका इस्तेमाल आउटडोर और इन डोर दोनों ही जगहो पर किया जा सकता है, आप ऐसे बल्ब को अपने गार्डन में या फिर सीढियोंपर लगा सकते हैं.
कितनी है कीमत ?
मार्केट में आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स से मिल जाएंगे, इन्हें आप ही इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 500 से कम होती है.
दूसरे ऑप्शन भी है
इसके अलावा आप चाहे तो मोशन सेंसर वालेहोल्डर भी खरीद सकते हैं, यह भी उसकी मेकैनिज्म पर काम करता है, जिसमें आप अपने स्टैंडर्ड बल्ब को यूज कर पाएंगे.