गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई आई है.जिले के फिंगेश्वर कन्या शाला स्कूल मर्जर के विरोध में फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग पर छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया है. फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं का कहना है कि गल्स और बॉयज स्कूल को आसपास में मर्ज कर दिया है.जिसका वे विरोध कर रही है. जिसकी वजह से वे अब स्कूल नहीं जाना चाहतीं.
छात्राओं ने बताया की इस फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर दो दिन पहले गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं गरियाबंद कलेक्ट्रेट पहुंची थीं और कलेक्टर से मुलाकात करने की कोशिश की थी. लेकिन कलेक्टर उनसे बिना मिले ही वहां से निकल गए,जिससे छात्राओं में और नाराजगी बढ़ गई.इसके बाद मजबूर होकर आज छात्राएं मुख्य मार्ग पर बैठ गईं. और सड़क पर ही पढाई शुरू कर दी,
दरअसल, युक्तियुक्तकरण के तहत फिंगेश्वर मुख्यालय में स्थित 421 संख्या वाले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 225 संख्या वाले बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ मर्ज कर दिया गया है. इस फैसले के खिलाफ छात्राओं के साथ-साथ पालक और विद्यालय प्रबंधन समिति भी विरोध कर रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि वे छात्रों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं, क्योंकि लड़के अक्सर उपद्रव करते हैं.
छात्रों के द्वारा चक्का जाम की जानकारी मिलने के बाद एस डी एम विशाल महाराणा.के साथ पुलिस की टीम पहुंची और चक्का जाम खुलवाने छात्राओ को समझाया,भाजपा के नेता राजू साहू भी मौके पर पहुंचे और छात्राओ से चर्चा की तब जाकर चक्का जाम हटा। एसडीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि स्कुल में छात्राओं के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी। उनके साथ कोई बॉयज नहीं बैठेगा।एस डी ने खा एमराज्य शासन के निर्देश पर कन्या शाला को मर्ज किया गया था, जिसका छात्र है विरोध कर रही है वैकल्पिक व्यवस्था का हम प्रयास कर रहे हैं, संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा