Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक भीषण सड़क हादसा :पांच की मौत,...

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक भीषण सड़क हादसा :पांच की मौत, तीन की हालत गंभीर,

जांजगीर चापा-छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में  एक दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा हुआ है।यहाँ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए,इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पपताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देर रात NH-49 पर सुकली गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, मृतक परिवार नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के निवासी थे, जो एक बारात में शामिल होकर स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे. टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन के परिजन भी सदमे में हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस की टीम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें वाहनों की स्पीड और अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है.इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है.प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की मांग भी उठने लगी है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments