रायपुर। छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज की बैठक हनुमान मंदिर में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों ने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों से ब्राम्हण प्रत्याशी को टिकिट दिए जाने की मांग कांग्रेस आलाकमान से की है।
संपन्न हुई बैठक में वरिष्ठजनों ने अपने मत और विचार रखते हुए कहा कि ब्राम्हण समाज ने हमेशा समाज सेवा के कार्यों के अलावा दिगर क्षेत्रों में भी अन्य वर्गों के लिए कार्य करते आ रहे है, ऐसे में इस समाज को उपेक्षित नहीं किया जाना चाहिए। समाज के वरिष्ठ जनों ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से ब्राम्हण प्रत्याशी के रुप में प्रमोद दुबे को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग है। बैठक में लगभग 200 से अधिक समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।