Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष अलताफ ने किया पदभार ग्रहण

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष अलताफ ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने आज पूर्वान्ह कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री अरुण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष वेयर हाऊस कार्पोरेशन, श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग श्री धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग, श्री इदरीस गांधी अध्यक्ष छ.ग. उर्दू अकादमी, श्री मो. असलम अध्यक्ष छ.ग. हज कमेटी, श्री मो. हफ़ीज़ ख़ान उपाध्यक्ष छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग, श्री एम. आर खान (सचिव), श्री मो. इकबाल, श्री गोविंद कुमार मिश्रा, डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी, सचिव छ.ग. मदरसा बोर्ड, विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री अरुण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष वेयर हाऊस कॉर्पोरेशन श्री महेन्द्र छाबड़ा अध्यक्ष छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं श्री इदरीस गांधी छ.ग. उर्दू अकादमी सहित उपस्थित अतिथियों नें श्री अलताफ अहमद को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। अलताफ अहमद ने भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। श्री अहमद ने कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है मैं पूरी लगन और मेहनत से उसे पूरा करूंगा। मदरसों के विकास और उत्थान के लिये विशेष रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य करना है। मदरसों की जो समस्याऐं हैं निराकरण के लिए विशेष रूप से प्रयास करना है।

उन्होंने कहा कि किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे सबके साथ न्याय होगा। मदरसा बोर्ड के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। प्रारंभ में छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी सचिव छ.ग. मदरसा बोर्ड तथा पी.पी. द्विवेदी सहायक संचालक छ.ग. मदरसा बोर्ड एवं अनेक लोगों ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अलताफ अह?मद का स्वागत किया।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों को श्री अलताफ अहमद, अध्यक्ष छ.ग. मदरसा बोर्ड ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्व श्री अजय मिश्रा ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष, श्री तौहीद खान, इस्माइल अहमद, अनुप पाटिल, हेमंत तिवारी, चन्ने भटिया, रफीक खान, राकेश दुबे, संदीप बक्शी, शिवाकांत तिवारी, मो. उस्मानी, कल्याण सिंह ठाकुर, पाशी अली, संतोष यादव, सतीश वैष्णव सहित छ.ग. मदरसा बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments