Tuesday, February 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में दो समुदाय में मारपीट, युवक की हत्या:पुलिस सब इंस्पेक्टर पर...

छत्तीसगढ़ में दो समुदाय में मारपीट, युवक की हत्या:पुलिस सब इंस्पेक्टर पर भीड़ ने हमला किया, वाहन जलाए

बेमेतरा। जिले के साजा विधानसभा के ग्राम बीरमपुर में दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई है। एक समुदाय के युवक की तलवार से दूसरे समुदाय के युवक ने घर में घुसकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया जिससे साजा थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल। उन्हे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। साजा पुलिस मौके पर पहुंचकर बलवा का केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू की हत्या भी कर दी।। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल है।पुलिस ने ग्यारह आरोपितों में से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी-कलेक्टर मौके पर मौजूद
बेमेतरा एसपी आई कल्याण और कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा मौके पर पहुंचे। एसपी आई कल्याण ने कहा कि छोटी सी बात थी, लेकिन ये दो समुदायों का विवाद कैसे बन गया, ये जांच का विषय है। सबसे पहली प्राथमिकता यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस बल एरिया में लगाया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। वहीं कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने बताया कि सुबह साइकिल से गिरने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें बड़े भी शामिल हो गए। इसके बाद हालात बहुत बिगड़ गए। विवाद में दोनों समुदाय आपस में उलझ गए और एक पक्ष ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और स्थिति तनावपूर्ण न हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments