तखतपुर -बच्चो के लिए मोबाईल अपराध का हथियार बनता जा रहा है.छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर एक सनसनी खेज मामला समाने आया है. जहां एक नाबालिग ने एक किशोरी के साथ दरिंदगी की इस दौरान उनके दोस्तों ने को अश्लील वीडियो बनाया फिर वायरल करने कि धमकी देकर आरोपी दुष्कर्म करता रहा,और दोस्त ब्लेक मेलिंग । तखतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पहचान के एक लड़के ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर उसकी गंदी फोटो खींची और इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग की की तबियत खराब होने पर उसने मां को बताया।पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर संप्रेषण गृह भेज दिया है।
पूरा मामला तखतपुर थाना इलाके का है .प्रशिक्षु डीएसपी गौरव सिंह और थाना प्रभारी तखतपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उनके पड़ोस के ही एक लड़के ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी भी नाबालिग है,इस मामले में मुख्य आरोपी और दो अन्य को हिरासत में लेकर इसलिए उसे संप्रेषण गृह भेजा गया है

