नारायणपुर -नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी. सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की.
छत्तीसगढ़ में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नारायणपुर-बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सरहद पर 7 नक्सलियों को मार गिराया. इनके पास से 7 हथियार भी बरामद हुए हैं. सुरक्षाकर्मियों को प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट 5 शुरू किया गया था.
इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 107 नक्सली मारे जा चुके हैं. इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर औरबस्तर जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स समेत राज्य पुलिस की सभी इकाइयां शामिल थीं.
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी. सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की. जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला और रुक-रुक कर मुठभेड़ चलता रहा. जिसके बाद जंगल में सर्च में अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा हथियार बरामद हुए है और कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है.
25 मई को इन सीटों पर होना है मतदान
झारखंड की चार लोकसभा सीटों – गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. ये राज्य में तीसरे दौर का चुनाव है. इसमें कुल 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 16 गिरिडीह, धनबाद (25), रांची (27), और जमशेदपुर (25) से हैं. इस चरण में 40.09 लाख महिलाओं सहित 82.16 लाख से अधिक मतदाता मतदान करने के पात्र हैं.

