तिल्दा नेवरा -चेट्री चंड्र के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विग तिल्दा इकाई के तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत भवन में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 450 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया..जरूरतमंद मरीजों को दवा का निशुल्क वितरण किया गया..
शिविर का उद्घाटन खान छत्तीसगढ़ बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी. नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी के द्वारा भगवान झूलेलाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया..इस मौके पर सिंधी समाज के वरिष्ठ हीरानंद हरीरामानी, किशोर सतपाल खेमचंद विरानी परमानंद बालचंदानी.हीरानंद भोजवानी,कन्हैया हरीरामानी डॉ वसंत भोजवानी,राजेश चंदानी एल्डरमैन राहुलतेजवानी मोहिनी खूबवानी, अनीता हरीरामानी, सरिता चंदानी सहित छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा वर्ग के सदस्य एवं निशुल्क सेवाएं देने पहुंचे सभी डॉक्टर उपस्थित थे..
तिल्दा शहर में भगवान झूलेलाल का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस उपलक्ष में 7 दिन पूर्व से ही विभिन्न आयोजन समाज के द्वारा किए जाते हैं.. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा बिग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रशांत आडवाणी,dr सीमा आडवाणी,dr निखिल मोतीरामनी,dr ओम लेखवानी,dr डेनिस डेविड,dr गजेंद्र यलमे,dr प्रेरणा अमरोसे,dr गौरव आहुलिवालिया,द्वारा ने अपनी सेवाएं दी और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की इस मौके पर जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया..
इस मौके पर गिरीश देवांगन ने कहा कि सिंधी समाज के द्वारा आज जो यहां शिविर लगाया गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है ,उन्होंने शिविर में आए डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो डॉक्टर यहां अपनी सेवाएं देने पहुंचे हैं, इन डॉक्टरों के डिस्पेंसरी में मरीजों की हमेशा भीड़ लगी रहती है, बावजूद डॉक्टर मुफ्त में सेवाएं देने पहुंचे हैं.. उन्होंने युवा विग भी प्रशंसा करते हुए चेट्री चंड्र की बधाइयां दी…सिंधी अकादमी के अध्यक्ष रामगिडलानी ने कहा कि तिल्दा में सिंधी समाज के द्वारा चेटीचंड का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है, इस मौके पर समाज के द्वारा हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर के साथ अन्य शिविर भी लगाए जाते हैं, जो काफी सराहनीय है इस मौके पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा शदाणी दरबार में संत युधिष्ठिर लाल जी और कौन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ी कई के प्रदेश अध्यक्ष ललित जेसिंघ की उपस्थिति में सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल के जयंती पर अवकाश की घोषणा की गई .. इसके लिए सीएम को मैं छत्तीसगढ़ सिंधी समाज की ओर से इस मंच से आभार व्यक्त करता और बधाई देता हूं.. राम गिडलानी ने कहा कि समाज के द्वारा पिछले कई सालों से चेटीचंड पर अवकाश की मांग की जाती रही है लेकिन ध्यान नहीं दिया गया और जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने यह मान गई तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए अवकाश की घोषणा कर दी.. कार्यक्रम को सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु ने भी संबोधित किया,,,
इस मौके पर डॉ प्रशांत आडवाणी के द्वारा एक सेमिनार आयोजित कर बीमारी के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय भी बताएं.. प्रकाश मेघानी.रमेश विरानी. मनीष सेतपाल. अवि मोटवानी .दीनू पंजवानी.. सोनू पंजवानी राजेश जेठवानी. श्याम वाधवा. निलेश वाधवा. गुरुमुख हानी दीपक बजाज निखिल पोपतानी सहित बड़ी संख्या समाज के लोग उपस्थित थे