Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़जयसिंह हो या ज्योत्सना,जीत तो सरोज पांडेय की होगी-लखनलाल देवांगन

जयसिंह हो या ज्योत्सना,जीत तो सरोज पांडेय की होगी-लखनलाल देवांगन

रायपुर। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा है कि सरोज पांडेय राष्ट्रीय नेता हैं, उनके सामने जयसिंह अग्रवाल और ज्योत्सना महंत कहीं नहीं टिकते। कौन कहता है कि जय सिंह कद्दावर नेता हैं, वे केवल पैसे के दम पर चुनाव जीते हैं। इस बार दमदार प्रत्याशी मिला तो बारह के भाव में निपट गए। उनकी पहचान केवल एक विधानसभा तक है। सरोज पांडेय से हार का खतरा नजर आते देख कांग्रेसी अभी से दुष्प्रचार में लग गए हैं बाहरी प्रत्याशी होने का,सरोज पांडेय राष्ट्रीय नेता है पूरे प्रदेश में उनकी लोकप्रियता है,वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं। ज्योत्सना हो जयसिंह या और कोई, जीत भाजपा की होगी,केवल वोट के रिकार्ड अंतर का इंतजार करें। प्र्रधानमंत्री मोदी की नीतियों व योजनाओं को जिस प्रकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गारंटी के साथ पूरा कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की जनता राज्य की ग्यारह सीट सौंपने तैयार बैठी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments