Tuesday, February 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़जल जीवन मिशन के 5567 कार्य पूर्ण, 27531 हैं अपूर्ण

जल जीवन मिशन के 5567 कार्य पूर्ण, 27531 हैं अपूर्ण

00 बस्तर संभाग के जिलों में सितंबर 2023 तक पूर्ण किया जाना लक्षित
रायपुर। विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री से जानना चाहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कुल कितने कार्यों की स्वीकृति हुई ? उनमें से कितने कार्य पूर्ण हो गये हैं एवं कितने अपूर्ण है ? जवाब में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने सदन को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कुल 33098 कार्यों की स्वीकृति हुई है उनमें से 5567 कार्य पूर्ण हो गये हैं एवं 27531 अपूर्ण है। इनमें 15 शिकायत प्राप्त हुई है और 11 शिकायत पर कार्यवाही की गई।

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री से बस्तर संभागान्तर्गत जिलों में जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन कब तक पूर्ण किया जाना है तथा योजना के क्रियान्वयन के लिए स्वीकृत व प्राप्त आबंटन राशि के संबंध में सवाल उठाया। जिस पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बताया कि बस्तर संभागान्तर्गत जिला बस्तर, दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकर एवं नारायणपुर में जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन वर्ष सितंबर 2023 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है तथा योजना के क्रियान्वयन के लिए स्वीकृत राशि रु. 340821.50 लाख में से रु.62915.77 लाख का आबंटन प्राप्त हुआ है। परिप्रेक्ष्य में जिला बस्तर, दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर एवं नारायणपुर में जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन हेतु कुल 637899 घरेलु नल कनेक्शन का कार्य प्रस्तावित था। जिसमे से अद्यतन स्थिति तक 232892 घरेलु नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण किया गया है, जो अद्यतन स्थिति में 36.51 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments