रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की तैनाती हुई है। विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वह अनुसुइया उइके का स्थान लेंगे। विश्व भूषण हरिचंदन वर्तमान में आंध प्रदेश के राज्यपाल हैं। 84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। विश्व भूषण ने 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था,
जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। इसके साथ ही हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। इतना ही नहीं 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम किया।हरिचंदन ने ओडिशा के पाइका विद्रोह सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर पुस्तकें भी लिखी हैं।