Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़जी-20 सम्मेलन के बीच दो दिन में 300 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, ताज...

जी-20 सम्मेलन के बीच दो दिन में 300 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, ताज समेत ये एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जी-20 के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं। केवल आसपास की ट्रेनों पर भी इसका असर हुआ है। इनमें से कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, कुछ को कैंसिल किया गया है। जबकि कुछ का रास्ता बदला गया है। 

राजधानी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है। विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों का भारत पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। 8 से 10 सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इस दौरान करीब 300 ट्रेनों के प्रभावित होने की आशंका है।

रेलवे ने 40 ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया है। इनमें ताज एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेन भी शामिल है। साथ ही इस दौरान नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और निजामुद्दीन स्टेशनों पर पार्सल फैसिलिटी भी उपलब्ध नहीं रहेगी। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन रवाना होने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में पूछताछ कर लें।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जी-20 के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं। केवल आसपास की ट्रेनों पर भी इसका असर हुआ है। इनमें से कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, कुछ को कैंसिल किया गया है। जबकि कुछ का रास्ता बदला गया है।

208 पैसेंजर और 129 मेल एक्सप्रेस प्रभावित होंगी
उत्तर रेलवे जोन एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जी20 सम्मेलन के कारण 208 पैसेंजर और 129 मेल एक्सप्रेस प्रभावित होंगी। इसमें से करीब 40 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों को अपने गंतव्य से पहले रोक दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर यूपी से कोई लोकल ट्रेन आ रही है तो इसे गाजियाबाद में रोक दिया जाएगा और फिर वहीं से चलाया जाएगा।

78 ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज दिया जाएगा
इसी तरह 78 ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर कोई ट्रेन पंजाब से नई दिल्ली आ रही है तो बादली को स्टॉपेज बनाया जाएगा। यात्री वहां उतर सकते हैं और वहां से चढ़ सकते हैं। शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को कम ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ताज एक्सप्रेस, सर्बत दा भला एक्सप्रेस, भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, श्री गंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्री गंगानगर स्पेशल, सिरसा एक्सप्रेस और रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनों को कैंसल किया गया है।

इनका बदला गया रूट
शनिवार को मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल को रविवार को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments