जोधपुर -जोधपुर जिले के ओसियां में रविवार को जैन मंदिर से निकलकर वापस लौट रहे वरघोड़ा जुलूस पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. तकरीबन 100 से ज्यादा महिला-पुरुष व बच्चे घायल हुए हैं. हमले के दौरान लोगों ने घरों में भाग कर और गाड़ियों के पीछे छिपकर जैसे-तैसे मधुमक्खियों से अपना बचाव किया.
जानकारी के अनुसार ओसियां जैन मंदिर से रविवार सुबह ध्वज लेकर जैन समाज के लोग जुलूस निकाल रहे थे. पूरे गांव में घूम कर वापस लौटते समय जैन मंदिर पहुंचने से पहले ही अचानक जैन स्कूल के पास मधुमक्खियों के झूंड ने तेज ध्वनि से चल रहे साउंड सिस्टम के कारण जुलूस में चल रहे लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद लोग गाड़ियों व छतों के नीचे छिपकर अपने आपको बचाया. हालांकि, इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए, वहीं करीब 10 घायलों को ओसियां के उपजिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. है ,,