फिजिक्स टीचर के ऐसा किए जाने का लोग काफी विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस टीचर की काफी आलोचना कर रहे हैं. एक्सपेरिमेंट का वीडियो एक स्टूडेंट ने बना लिया था. फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर कई चीजों के प्रैक्टिकल करके भी दिखाते हैं. लेकिन एक टीचर ने इस मामले में वो काम कर दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उसने एक बिल्ली को उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया. ये सब एक क्लासरूम के भीतर एक्सपेरिमेंट के तहत किया गया. फिजिक्स टीचर के ऐसा किए जाने का लोग काफी विरोध कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इस टीचर की काफी आलोचना कर रहे हैं. एक्सपेरिमेंट का वीडियो एक स्टूडेंट ने बना लिया था. फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.इसमें देखा जा सकता है कि टीचर ने बिल्ली को उसके चारों पैरों से पकड़ा हुआ है.
इसके बाद वो उसे एकदम से छोड़ देता है. फिर बिल्ली क्लासरूम में जमीन पर गिर जाती है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ली फेंग नाम का टीचर बच्चों को क्लास में पढ़ा रहा था. फिर उसने बिल्ली के साथ एक्सपेरिमेंट किया.
बिल्ली को दो बार इसी तरह उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया. बिल्ली को इस दौरान दर्द से रोते हुए देखा गया.ली इसके बाद वीडियो में बच्चों से कहते सुनाई देता है, ‘बिल्ली के साथ ये सब करना ठीक है क्योंकि हम इसे कुत्ते के साथ नहीं कर सकते.
ऑनलाइन आलोचना होने के बाद ली ने अपने किए के लिए माफी मांगी. उसने कहा कि बिल्ली उसकी खुद की थी.ली ने कहा, ‘बिल्ली का मालिक होने के नाते, मैंने एक्सपेरिमेंट के दौरान उसे पहुंचाए जाने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान को नजरअंदाज किया.
एक टीचर होने के नाते मैंने यह विचार किए बिना विवादास्पद व्यवहार किया कि इसका मेरे स्टूडेंट्स और अन्य लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.’ एक्सपेरिमेट के बाद ली अपनी बिल्ली को डॉक्टर के पास ले गया.