एंकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डैम में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। आज मंगलवार को दोनों का शव बाहर निकाला गया है। पुलिस के मुताबिक शव पूरी तरह से अकड़ गया था ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की बॉडी काफी देर तक डूबी रही होगी।घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। आज सुबह आसपास के लोगों ने शव को पानी के ऊपर तैरते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक, विनोबा नगर क्षेत्र की रहने वाली विंध्या जाटवर19 साल और उसकी छोटी बहन अंजली जाटवर पचधारी डैम में सोमवार शाम नहाने गई थी।इस दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई और डूबने मौत हो गई ।आसपास के लोगों का कहना है जब डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया,तो डैम में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।दोनों ही बॉडी पानी में डूबे-डूबे अकड़ चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।