Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़ढाका प्लेन क्रैश :पेड़ों से टकराकर स्कूल पर गिरा एयरक्राफ्ट, चारों ओर...

ढाका प्लेन क्रैश :पेड़ों से टकराकर स्कूल पर गिरा एयरक्राफ्ट, चारों ओर फैल गई आग…

बांग्लादेश की राजधानी ढाका का उत्तरा इलाका. सोमवार का दिन और दोपहर करीब 1:30 बजे का वक्त. स्कूल चल रहा था. बच्चे क्लास में थे और उनके अभिभावक गेट पर उनका इंतजार कर रहे थे. तभी लोगों को एक धमाके की आवाज सुनाई देती है और अफरा-तफरी मच जाती है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरा मंजर बदल गया

बांग्लादेश एयरफोर्स का एफ-7 ट्रेनर विमान सोमवार को अचानक उत्तरा इलाके में स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग पर गिर गया. हादसे के वक्त स्कूल चल रहा था औरबड़ी संख्या में बच्चे और टीचर स्कूल के भीतर मौजूद थे और कई अभिभावक गेट पर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे.

नारियल के पेड़ों से टकराया विमान

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और अचानक वह संतुलन खोते हुए नीचे आने लगा. पहले तो वह कुछ नारियल के पेड़ों से टकराया, फिर एक कॉलेज की बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और विमान धू-धू कर जलने लगा.

स्थानीय समयानुसार विमान ने 1:06 बजे उड़ान भरी थी और 1:30 पर क्रैश हो गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घबराकर बाहर भागने लगे.

कई लोगों के मरने की आशंका

रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है, लेकिन आग की लपटों के कारण राहतकर्मियों को अंदर घुसने में कठिनाई हो रही है. दमकल की टीमेंआग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल पाया या नहीं.

अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि हादसे के समय स्कूल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments