Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 6 कोच...

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 6 कोच पटरी से उतरे, दो में लगी आग

  • बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस हुई घटनाग्रस्त
  • कावरपेट्टई में ट्रेन-मालगाड़ी की हुई टक्कर
  • हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका
  • ट्रेन-मालगाड़ी की टक्कर के बाद लगी आग

चेन्नै: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक ट्रेन हादसा सामने आया है। पैंसेजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हुई है। जानकारी के अनुसार मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस (बागमती एक्सप्रेस) एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद बागमती एक्सप्रेस के छह कोच नीचे उतर गए। इसमें दो कोच में आग लग गई। हादसे में अभी तक कोई जनहानि सामने नहीं आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। तिरुवल्लूर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए दरभंगा जा रही थी। यह पैसेंजर ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। यह घटना रात साढ़े आठ बजे हुई।

रेलवे पुलिस के अनुसार कथित तौर पर एक एक्सप्रेस ट्रेन तमिलनाडु के कावरपेट्टई में एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई। जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए। इस घटना के कारण घटनास्थल पर आग भी लग गई। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि यह घटना ट्रेन संख्या 12578, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़ी है।

घायलों की सीमा और दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में रेलवे अधिकारियों से आगे की जानकारी का इंतजार है। तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है। नुकसान और घायलों की संख्या के बारे में अभी भी शुरुआती जानकारी का इंतजार है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments