तहसीलदार की टीम को देखकर हाईवा और जेसीबी चालक चाबी लेकर भागे
तिल्दा नेवरा -तिल्दा शहर से मात्र 2 किलोमीटर दूर ग्राम कोहका आईटीआई के पीछे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अवैध मुरूम खनन करते दो हाईवा वाहन और एक जेसीबी को तहसीलदार ने जप्त करने की कार्रवाई की है. बताया जाता है जब तहसीलदार की टीम रात को अंधेरे में उस सुनसान जगह पर पहुंची तो तहसीलदार की टीम को देखकर हाईवा और जेसीबी के ड्राइवर गाड़ी से चाबी निकालकर मौके से भाग गए..
तिल्दा तहसीलदार ज्योति मसायरे ने बताया कि वे जब से यहां पदस्थ हुई है तब से लगातार मुरूम के अवैध खनन व परिवहन के गोरखधंधे की शिकायत .अखबारों में प्रकाशित होती रही है…
रविवार की रात तहसीलदार ज्योति को सूचना मिली की ग्राम कोहका के आईटीआई के पीछे मैदान में सरकारी भूमि पर मुरूम का अवैध उत्खनन हो रहा है.. सूचना पर तहसीलदार चार पटवारियों और तिल्दा थाना के पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गई..| तहसीलदार ने बताया कि जब उनकी टीम वहां पहुंची तो हाईवा और जेसीबी के चालक अपनी अपनी गाड़ियों की चाबी लेकर वहां से भाग गए.. इसीलिए चालकों को नहीं पकड़ा जा सका.. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वाहनों की जब्ती की कार्यवाही कर रिपोर्ट माइनिंग के साथ कलेक्टर को भी भेजी गई है.. जब तहसीलदार से पूछा गया कि वाहन किसके हैं जवाब देते हुए कहा कि इसकी जानकारी आरटीओ से जुटाई जा रही है..
उल्लेखनीय है की तिल्दा नेवरा में मुरूम के अवैध उत्खनन का धंधा काफी जोरों से चलता है.. ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को या पुलिस को नहीं है.. उनके पास पूरी जानकारी है की तिल्दा क्षेत्र में कहां अवैध मुरूम खनन हो रहा है इतना ही नहीं अधिकारियों को यह भी जानकारी है कि इस गोरखधंधे से कौन जुड़ा हुआ है..I बावजूद कोई कार्यवाही उनके ऊपर नहीं की जाती है | कारण इस धंधे से जुड़े लोग अधिकारियों को हर महीने बधी-बधाई मोटी रकम देते हैं..जिसके कारण बिना भय के और शाम होते ही दर्जनों हाईवा जेसीपी को लेकर अवैध उत्खनन करने पहुंच जाती है,, और पूरी रात सरकारी जमीनों को खुद आ जाता है.. मुरूम के अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है पकड़े जाने पर गाड़ियां राजसात करने का नियम है.. लेकिन जब भी इस तरह की कार्रवाई होती है तो अधिकारियों का कहना होता है कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए.. अब देखना यह है कि विभाग इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं..
वर्जन
अवैध मुरूम खनन की जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई लेकिन 3 को देखकर हाईवा और जेसीबी के चालक वहां से भाग गए वाहन का मालिक कौन है इसकी पतासाजी की जा रही है कार्यवाही माइनिंग विभाग और कलेक्टर को जानकारी भेजी गई है…
ज्योति मसायारे तहसीलदार तिल्दा