
तिल्दा नेवरा क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई.. तिल्दा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.. घटना में मरने वाले दोनों की शिनाख्त हो गई है..
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम बेमता के पास एक दैनिक अखबार भरकर कवर्धा जा रही मैजिक ट्रक से टकरा गया इस हादसे में मैजिक चालक सुरेश तिवारी की मौके पर मौत हो गई , इसी तरह का अन्य घटना में तिल्दा रेक पॉइंट में काम करने वाले परदेसी यादव को किसी अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई| बताया जाता है कि देर रात काम करने के बाद वह बाइक से अपने बाइक से जा रहा था तभी बिलाडी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसको चपेट में ले लिया| हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया|तिल्दा पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है