तिल्दा नेवरा-मुख्य आयोजक कथा समिति तिल्दा-नेवराश्री राम गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में एवं श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति,पूजा सिंधी पंचायत,और झूलेलाल महिला मंडल तथा सिंधु एकता समिति तिल्दा के तत्वधान में. आज 27 मार्च को शाम 5 बजे से तिल्दा झूलेलाल मंदिर में होली और चेट्रीचंद्र के उपलक्ष में 108 मिनट हरे कृष्णा-हरे कृष्णा. कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे. हरे राम हरे राम-राम हरे हरे’ की अखंड धुनी का आयोजन किया गया है,कथावाचक श्री दामोदर दास जी के द्वारा अखंड धुनी संपन्न कराई जाएगी.उसके बाद कथा वाचक भागवत गीता सार का हिंदी में भक्तो को को रसपान कराएगे।
प्रवचन कके समापन पश्चात श्री दामोदर दास श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेलेंगे. आयोजक मंडल ने बताया कि फूलों की होली खेलने के लिए2 क्विंटल फूलो की पंखुड़ियां मंगाई गई है.रात 10 बजे कार्यक्रम स्थल झूलेलाल मंदिर में आम लंगर का आयोजन किया गया है।